उत्तराखंड उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा अधिशाषी अधिकारी द्वितीय विनोद जीना के नेतृत्व में रेग पिकर्स व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए

नैनीताल l उत्तराखंड उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा अधिशाषी अधिकारी द्वितीय विनोद जीना के नेतृत्व में रेग पिकर्स व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए,एवं रेग पिकर्स की स्वास्थ सुरक्षा हेतु पी. पी . ई किट भी वितरित की गई। कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी ( द्वितीय )विनोद जीना, जे ई विपिन पुरोहित,चंदन भंडारी(सी ओ)सीमा पाण्डेय(सी एमएम) उमेश जोशी(डी एमएम),सोनू तिवारी,अमन उपस्थित रहे l

Advertisement