राष्ट्रीय जन शक्ति” संस्था के गठन के बाद बैठक हुई


नैनीताल l नववर्ष के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय जनशक्ति संस्था की दूसरी बैठक सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस. चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की नवगठित संस्था राष्ट्रीय जनशक्ति के अंतर्गत विभिन्न स्तर पर कार्य करने के लिए समाज में जाना होगा, स्वामी एस चंद्रा ने बताया कि गत नवंबर माह में एक बैठक में निर्णय लिया गया था कि राष्ट्रीय जन शक्ति संस्था का गठन किया जाय ज़िसमे सभी युवाओं, वरिष्ठ जनों एवं महिलाओं को साथ लेकर समाज में हर वर्ग के लोगों के लिये कार्य सेवा भाव से किया जायेगा, l संस्था के कोषाध्यक्ष भगवती इष्टवाल ने कहा हमें नगर निगम के चुनाव पर राजनीति से परे होकर ईमानदार और कार्य करने वाले का चुनाव करना है होगा साथ अधिक मतदान के लिये जागरुक्ता अभियान चलाना होगा l संगठन सचिव शुभम कोदरी ने कहा हमें संगठन को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना होगा, संस्था की ओर से सभी को नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए 2025 सभी के लिये शुभ हो l इस अवसर पर संस्था के सर्वश्री स्वामी एस. चन्द्रा, भगवती इष्टवाल, शुभम कोडारी, अंशुल, तनमीत सिंह, लक्ष्य, अभ्यंश चन्द्रा, पूजा चन्द्रा, अदिती शर्मा, मनीष आदि उपस्थित रहे,

Advertisement