“दुःखों का कारण अविद्या है ” गोष्ठी संपन्नवेदो के पढ़ने से विद्या बढ़ेगी-आचार्य श्रुति सेतिया
नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “दुःखों का कारण अविद्या है” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया I य़ह करोना काल से 683 वाँ वेबिनार था I वैदिक विदुषी आचार्य श्रुति सेतिया ने कहा कि संसार में हम आविद्या व दुखों को देखते हैं । इसका कारण है मनुष्यों की वेद ज्ञान से दूरी । वेदों से दूरी वेदों का अध्ययन छोड़ देने के कारण हुई । शास्त्रीय वचन है कि हम नित्य प्रति वेदों का स्वाध्याय करें तथा हम वेदों के अध्ययन से पृथक कभी ना हों । हिंदुओं की धार्मिक साहित्य प्रकाशित करने वाली संस्थाएं वेदों व उनके सत्य अर्थ वाली टीकाओं को प्रकाशित करने का कार्य नहीं करती । यह एक प्रकार का धर्म के सत्यस्वरूप को ना जानना ही है । इससे ही अविद्या युक्त मत मतांतरों को बढ़ावा मिलता है । ऋषि दयानंद जी वेदों के मर्मज्ञ व वेदों को जानने वाले ऋषि थे , उन्होंने चारों वेदों का पुनरुद्धार किया । उन्होंने देश भर में वैदिक मान्यताओं का प्रचार किया । आर्य समाज की स्थापना की तथा आर्य समाज के प्रयासों से वैदिक मान्यताओं की विश्व भर में चर्चा हुई । देश से अविद्या वा अज्ञान के बदल छट गए , यह सत्य सिद्ध है कि ज्ञान वा विद्या के पर्याय वेदों का प्रचार व प्रसार ना होने पर ही अज्ञान वा अविद्या , अंधविश्वास, पाखंड तथा मत मतांतर आदि समाज में फैलते हैं जिससे मनुष्यों के दुखों में वृद्धि ओर मानवजाति का पतन होता है । अविद्या ही मत मतांतरों कि जननी है । जहां अविद्या ना होकर विद्या होती है वहां सच्चे धर्म, सद्ज्ञान, विद्या व वैदिक संस्कृति फलती वा फूलती है । अविद्या से मनुष्य पाप कर्मों को करके दुःख को प्राप्त होते हैं । अविद्या के कारण शिक्षित लोग स्वार्थों के जाल में फंस जाते हैं और देश वा समाज विरोधी कार्य करते हैं । अतः हमें ऋषि दयानंद जी की शिक्षाओं और वेदों का अध्ययन कर अपनी अविद्या को दूर करना है । सभी अंधविश्वास वा कुरीतियों से मुक्त होकर देश ओर समाज की उन्नति में योगदान करना है । मुख्य अतिथि आर्य नेत्री पूजा सलूजा व अध्यक्ष अनिता रेलन ने भीतरी आर्ष साहित्य व वेदों के पठन पाठन पर ज़ोर दिया I परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन किया व प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया I गायिका प्रवीना ठक्कर, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा, सुमित्रा गुप्ता 97 वर्षीय, सरला बजाज, आशा आर्य, सुधीर बंसल आदि के मधुर भजन हुए I