पुलिस पकड़े तो यह डीएल और आधार कार्ड दिखा देना
नैनीताल। काठगोदाम क्षेत्र से पर्यटकों को नैनीताल जाने के लिए टैक्सी स्कूटियों के साथ फर्जी लाइसेंस भी उपलब्ध करा दिए। मल्लीताल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने चार टैक्सी बाइकें सीज कर दी।जानकारी के अनुसार रविवार को यातायात पुलिस के टीएसआई हरीश फ़र्त्याल हमराह अमित आर्य के साथ चैकिंग अभियान में जुटे थे। इस दौरान पुलिस ने चार टैक्सी स्कूटी बाइक भी रोकी। पूछताछ में युवकों ने खुद को लोकल बताकर क्षेत्रीय लाइसेंस व आधार कार्ड दिखाए। पुलिस को शक होने पर बाकीं पूछताछ की तो पर्यटकों ने सच उगल दिया। बताया कि वह नोएडा से घूमने आए हैं। सुबह वह काठगोदाम पहुंचे। जहां वह स्कूटी किराए में लेने गए लेकिन उनके पास डीएल नहीं था। जिस पर स्कूटी स्वामी ने उनको लोकल आधार व डीएल दे दिए और कहा कि पुलिस पकड़े तो यह दिखा देना पुलिस छोड़ देगी। टीएसआई हरीश फ़र्त्याल ने बताया कि फर्जी दस्तावेज दिखाने व प्रतिबंधित परमिट के टैक्सी वाहन नगर में चलाने पर संजय कुमार, अनुराग शौड़ी , राजू कुमार व सतीश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कूटी संख्या यूके 04 टीबी 7273, यूके 04 7287, यूके 04 टीबी 6941 व यूके 04 टीए 6943 को सीज कर दिया है।