29वें होली महोत्सव में खड़ी होली के होल्यारो ने किया मंत्रमुग्ध, सी आर एस टी प्राथमिक शाखा के बच्चों की सन्देश परक प्रस्तुति विशेष आकर्षक का केंद्र रहीं. होल्यार अमर सिंह, हयात बिष्ट, विमला तिवारी, मोहिनी बिष्ट सम्मानित

नैनीताल l सरोवर नगरी में युगमंच की पहल पर आयोजित 29 में होली होली महोत्सव में रूप सिंह गैडा के नेतृत्व में आए खड़ी होली के दल ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. होली महोत्सव के आयोजन में शारदा संघ, मां नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट, नैनीताल समाचार, संस्कृति विभाग सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा योगदान दिया जा रहा है. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका नैनीताल की अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल सहित विशिष्ट अतिथियों आलोक साह, गीता साह, अमिता साह, आदि द्वारा होल्यार अमर सिंह गैडा, हयात सिंह बिष्ट, विमला तिवारी, मोहिनी बिष्ट सहित सभी दल एवं कार्यशाला के बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया. जबकि आयोजक संस्था युगमंच द्वारा डॉo सरस्वती खेलवाल एवं वरिष्ट समाज सेवी अमिता साह को सम्मानित किया गया l नैना देवी मंदिर से प्रारंभ होली गायन में भगवान शिव, कृष्ण और राम जी को समर्पित होली से सुन्दर शुभारंभ किया गया l शिव को समर्पित होली के बोल- चारों दिशाओ से जातुर आए, भीड़ पडी शिव मंदिर में,शिव दर्शन दें. कृष्ण को समर्पित होली के बोल- तुम दूर दिशा मत जाओ, खेलो कन्हैया आगन में. रस से भरी होली के बोल- छलक छलक छलकाय गोरी नैना तुम्हारे रसा भरे, मैं डडिया बन जाऊँ, गोरी नैना तुम्हारे रसा भरे, ने सभी का मन मोह लिया l भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा यश आर्या, दीपक आर्या, निष्कर्ष, मयंक चौधरी, विशेष के नेतृत्व में खड़ी होली की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से सभी को उत्साहित किया l इसके पश्चात रामसेवक सभा मल्लीताल में विद्यार्थियों सहित महिला दलों द्वारा होली प्रस्तुत की गई. जिसमें वृंदावन पब्लिक स्कूल सहित सी आर एस टी की प्राथमिक शाखा, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, सी आर एस टी तथा सैनिक स्कूल एवं युगमंच कार्यशाला के बाल होल्यार द्वारा गाने एवं स्वांग प्रस्तुतियां दी गईं l कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में मनोज साह, गिरीश जोशी, डॉ विजय कृष्ण, मिथिलेश पांडे, जगदीश बवाडी, अशोक साह, विमल साह, वेद साह आदि सहित महोत्सव को सफल बनाने में युगमंच के राजेंद्र लाल साह, जहूर आलम, भास्कर बिष्ट, नवीन बेगाना, मनोज कुमार मनु, अनिल कुमार, रफत आलम, बृजेश जोशी, अमिता साह, अदिति खुराना, जय जोशी, दिनेश उपाध्याय, दीपक सहदेव, डॉ. हिमांशु पांडे, स्वतंत्र साह, कनिका रावत राणा, संजू, सहित नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह, प्रदीप साह, शैलेश मेलकानि, बसंत जोशी, बसंत पांडे,गणेश, चंद्र शेखर तिवारी, जीवन तिवारी आदि द्वारा योगदान दिया गया l रूप सिंह गैडा की टीम में होल्यार अमर सिंह, हयात सिंह, गणेश राम, महेंद्र सिंह, कैलाश, पुरन सिंह, रमेश राम, कुंदन सिंह, गंगा प्रसाद, मुकेश बिष्ट, मोहन राम, देव सिंह आदि द्वारा प्रस्तुतियां दी गई lमहिला दलों में हनुमान मंदिर महिला समूह, माँ हाट कालिका महिला महिला समूह, सी आर एस टी प्राईमरी वीग, होली दल कृष्णापूर, देवरानी जेथानी अयारपाता टीम, जय मां वैशनौ महिला समूह, नैनी महिला एवं बाल विकास समिति, नैना महिला जागृति संस्था, शेर का डांडा महिला महिला समूह, वृंदावन संगीत एवं नृत्य अकैडमी, नव साँस्कृतिक सत्संग समिति, रिद्धि सिद्धि समूह, माँ जगदबा समूह, मां पाषण देवी महिला होली समूह, नंदा स्वयं सहायता समूह, सहित भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सी आर एस टी इंटर कॉलेज, की टीमों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई.