राजकीय इंटर कालेज डोभालवाला में गुरु शिष्य पर प्रकाश डाला

देहरादून I आज भारतीय शिक्षण मंडल (उत्तराखण्ड प्रांत) एवं शैल कला एवं ग्रामीण समिति के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला, देहरादून में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना कर शुभारम्भ किया, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्यवक्ता स्वामी एस. चंद्रा ने गुरु वंदन पर पूर्ण अपना वक्तव्य रखा तथा वेदव्यास पूजन विधि एवं गुरुओं के प्रति सम्मान करने का अनुरोध किया, स्वामी ने बताया गुरुओं को गुरुजनों का सम्मान करने से ही विद्या का संचार होता है, गुरु ही अंधकार से उजाले को लेकर जाता है,
इसके पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं से स्वामी जी द्वारा बताये गये विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया, तत्पश्चात समस्त शिक्षकों को छात्र-छात्राओं द्वारा चरणस्पर्श करते हुए पुष्प अर्पित किए और शिक्षकों ने आशीष दिया,
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, भारतीय शिक्षण मंडल (उत्तराखण्ड प्रांत) के प्रांत पदाधिकारी- स्वामी एस चन्द्रा, लोका नन्द जोशी, हेमलता रावत, कविता बहुगुणा, श्रीमती खण्डूरी, अर्चना नेगी, मनीषा जैन, अंजू जी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित थे I

Advertisement