5 जून को हुए सड़क हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जाए पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु

Advertisement


नैनीताल l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं महामंत्री उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी हरीश पनेरु ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि पतलोट सड़क हादसे में सात लोगों की मौत 5 जून को हो गयी थी l जिलाधिकारी की ओर से तत्काल सहायता के रूप में दो दो लाख रुपए दिए गए तथा दो दो लाख प्रधानमंत्री राहत कोष से देने का लिखित समझौता किया था लेकिन धायलो के लिए कोई सहायता राशि नहीं मिली है जबकि सड़क दुघर्टना में धायलौ में तीन छोटे छोटे बच्चे गंभीर रूप से धायल है जिनके इलाज करवाने वाले माता-पिता नहीं है ऐसे और भी महत्वपूर्ण हो जाता है सभी घायलों को कम से कम दो दो लाख रुपए दिए जायेंगे तो इलाज बेहतर हो सकता है धायलो को सहायता देने का नियम यूपी सरकार के समय से है इस लिए आप से निवेदन है कि पूर्व में हुई सड़क दुघर्टना के धायलो सहायता राशि नहीं मिली सभी घायलों को साहायता राशि दियीजाय आज तक यूपी के टाइम से सड़क दुघर्टना में धायलौ को भी साहायता दियी जाती हैं लेकिन यहां नहीं मिल रही है इसके अतिरिक्त घटना स्थल पर भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं ने शराब पीकर अराजकता का माहौल पैदा किया ऐसे तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए क्योंकि क्षेत्र में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि उक्त घटना के लिए कोई पास लेने वाली गाड़ी जिम्मेदार है घटना का स्पष्ट कारण क्षेत्र की जनता मृतको के आश्रितों पता चल सकें l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement