स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के छटे दिन को जनपद नैनीताल मैं 174 स्कर्निंग कैम्प आयोजित किये गये । जिनमे कुल 10636 लोगो की स्क्रिनिग की गई

नैनीताल l स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के छटे दिन को जनपद नैनीताल मैं 174 स्कर्निंग कैम्प आयोजित किये गये । जिनमे कुल 10636 लोगो की स्क्रिनिग की गई। हाइपर टेंसन के 4041, डायबटीज के 3755 महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 138 महिलाओं की जांच की गयी । ओरल कैंसर के कुल 1384 लोगो की स्कर्निंग की गई तथा उन्हे स्वछता 537 लोगो की हीमोग्लोबिन जांच की गई व 263 लोगो का टीकाकरण किया गया । अपनाने हेतु सुझाव दिये गये। 1233 लोगो की टी0बी0 जांच की गई तथा 33 निश्चय मित्र बनाए गये 57 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत 40 किये गये
इस प्रकार अब तक कुल 35546 स्क्रीनिंग कैम्प तथा 5 स्पेशिलिटी कैम्प आयोजित किये गये हाइपर टेंसन के 17568 , डायबटीज के 16449 सरवाइकल कैंसर के 155 महिलाओं तथा ब्रेस्ट कैंसर की 3711 महिलाओं की जांच की गयी । ओरल कैंसर के कुल 8686 लोगो की स्कर्निंग तथा 4075 महिलाओ की प्रसव पूर्व जांच की गई। 4031 किशोरियो की स्कर्निंग की गई तथा उन्हे मासिक धर्म के दौरान स्वछता अपनाये जाने हेतु सुझाव दिये गये 6089 लोगो के हीमोग्लोबिन की जांच की गई व 3870 लोगो का टीकाकरण किया गया । 6081 लोगो की टी0बी0 जांच की गई तथा 114 निश्चय मित्र बनाइये गये, 83 आयुष्मान कार्ड बनाइये गये ।
डॉ एच सी पंत मुख़्य चिकिसा अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिवरो का आयोजन सी0एच0सी0 , आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों किया जा रहा है। विशषज्ञ शिवरो पर दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जा रहे है । दिनांक 23 को सी0एच0सी0 रामगढ़ पर आयोजित होने वाले स्पेसीलिटी शिवर पर मे नाक , कान, गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र की समस्त जनता से अनुरोध है कि स्वास्थ्य शिवरो पर आकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाये। शिवरो मैं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार प्रदान किया जा रहा है । महिलाओं के स्वास्थ्य की स्कर्निंग की जा रही है । रक्तदान शिवरो का आयोजन किया जा रहा है । टी0बी0 के रोगियों की स्कर्निंग एव जनमानस को जागरूक किया जा रहा है । तथा टी0बी0 मुक्त भारत हेतु आवश्यक प्रयास किये जा रहे है । मानसिक स्वास्थ्य सेवाये , संचारी एव गैर संचारी रोगों की स्कर्निंग, डेंगू मलेरिया , कुष्ठ से बचाव हेतु परामर्श एव जागरूकता तथा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का टीकाकरण हेतु विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है तथा गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जाँच, उच्च रक्तचाप, डायबटीज , ओरल कैंसर, खून की कमी किशोरियो के स्वाथ्य की जांच एव कन्सलिंग की जा रही है

Advertisement