स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून l नेहरू रोड, डालनवाला स्थित प्रे​म धाम वृद्धाश्रम में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) देहरादून द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डॉ. जानकी जंगपांगी और वैद्य हिमांशु जोशी ने वृद्धजन जनसंख्या को प्रभावित करने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी प्रदान की। वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. स्मिता रावत, डॉ. ईश्वर, डॉ. अमन एवं सीजीएचएस देहरादून की टीम उपस्थित रही।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बायोपॉलिमर और नैनोमटेरियल्स: एक सक्षम स्थायी भविष्य हेतु (Biopolymers and Nanomaterials: Enabling a Sustainable Future)" शीर्षक पर एक ऑनलाइन लेक्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल और विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय, कुमाऊं यूनिवर्सिटी द्वारा मिलकर आयोजित किया गया
Ad Ad