पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें याद किया

नैनीताल l प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता एवं हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल नैनीताल द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पार्क मल्लीताल, नैनीताल में दीप जलाकर उनको याद कर श्रृद्धासुमन अर्पित किया l जिसमें मुख्य अतिथि नैनीताल की विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी रही उक्त कार्यक्रम बाजार वार्ड की बूथ संख्या 87 की अध्यक्ष भारती कैड़ा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के दौरान नैनीताल शहर के तीन होनहार खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें श्री गौरव सिंह नयाल जो कि इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी है,दीपाली थापा जो की जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रही हैं तथा लतिका भंडारी जो की एशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स में चैंपियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उक्त कार्यक्रम में अरविंद सिंह पडियार,मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट, मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत,शांति मेहरा,आशीष बजाज,कलावती असवाल,जीवंती भट्ट, दिपिका बिनवाल, कविता गंगोला,संतोष कुमार,मीरा बिष्ट,ज्योती ढौंडियाल,मनोज कुमार,भारती कैड़ा,अतुल कुमार,दया किशन पोखरिया,अरुण कुमार,रितुल कुमार,हरिश राणा,नितीन कार्की,शैलेन्द्र सिंह बिष्ट,राजू सिंह बिष्ट,नवीन जोशी, भुपेंद्र बिष्ट, संतोष साह, ललित तिवारी,कैलाश रौतेला,रईस खान,मनोज जगाती,विकाश जोशी,नीमा भंडारी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Advertisement