हरमन माइनर व भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की टीमों ने मुकाबले जीते

नैनीताल l सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट आज का पहला मुकाबला बिड़ला विद्या मंदिर तथा हरमन माइनर के मध्य खेला गया निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबर रही । हरमन माइनर ने ट्री बेकर में 5=3 से मैच जीत लिया । दूसरा मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक स्कूल तथा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य खेला गया जिसमें मध्यांतर तक भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की टीम 3,=0 से आगे रही । दूसरे हॉफ में सैनिक स्कूल दो अन्य गोल करने में कामयाब रही तथा अंतिम स्कोर 5=0 रहा । बी एस एस बी की तरफ से निर्भय ने एक ,दीपक ने तीन तथा केशव ने एक गोल किया । आज के रेफरी बृजेश बिष्ट ,आदित्य ,अपूर्व बिष्ट रहे । एक मात्र मुकाबला 5 बजे से सेंट जोसेफ तथा भारतीय शहीद सैनिक स्कूल बी टीम के मध्य खेला जाएगा । रक्षा बंधन दिनांक 9 अगस्त को मैच स्थगित रहेंगे।

Advertisement