हल्द्वानी :मतदान कर्मियों, पीठीसान अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू
हल्द्वानी :विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण यिा गया। सरगम सिनेमा हॉल एव एवएमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों ने दिया। इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्ध तरीके से सम्पन्न की अपील की। कहा कि सभी कार्मिक अपने-अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम व वीवीपैड का प्रशिक्षण, विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने आदि को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अघिकारी मतदान अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Advertisement