ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने हरियाली का संदेश दिया – हेड़ियागांव और हल्द्वानी रुद्राक्ष वाटिका में एनएसएस व ईको क्लब द्वारा पौधारोपण

भीमताल l भीमताल स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए हेड़ियागांव और हल्द्वानी रुद्राक्ष वाटिका में वृक्षारोपण किया। दोनों ही कार्यक्रम विश्वविद्यालय की ईको क्लब और एनएसएस इकाई के संयुक्त प्रयास से आयोजित किए गए। हेड़ियागांव में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर गाँव के लोग, ग्राम प्रधान हेड़ियागांव श्री प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान चाक बहेरी श्रीमती नीलम आर्या एवं बीडीसी सदस्य श्री देवेश कुमार भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक रिटायर्ड कर्नल ए.के. नेयर, डॉ. हेमानी सेमवाल (लीड – इंडस्ट्री कनेक्ट एवं एलुमनाई रिलेशंस) और ईको क्लब समन्वयक डॉ. फरहा खान ने एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ पौधारोपण किया। यह घोषणा की गई कि वृक्षारोपण गाँव को हराभरा बनाने की प्रथम कड़ी है तथा आगे चलकर ग्रामवासियों को आत्मनिर्भर बनाने, स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने और बच्चों की शिक्षा में भी विश्वविद्यालय सक्रिय सहयोग करेगा। इसी क्रम में हल्द्वानी स्थित रुद्राक्ष वाटिका में भी एनएसएस स्वयंसेवकों और ईको क्लब के सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। यह स्थल पहले लैंडफिल क्षेत्र था, जिसे “गो क्लीन गो ग्रीन – लेट्स मेक इट हैपन” संस्था के प्रयासों से साफ कर हरित क्षेत्र में बदला जा रहा है। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री मनोज नेगी, विश्वविद्यालय की ईको क्लब टीम और एनएसएस स्वयंसेवकों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। यह क्षेत्र अब “ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भिमताल द्वारा संजोया गया” नाम से संरक्षित और सुरक्षित रहेगा। इन दोनों पहलों के माध्यम से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास और सामाजिक सशक्तिकरण तभी संभव है जब शिक्षण संस्थान, विद्यार्थी और समाज एकजुट होकर कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों को गर्म कंबलों का वितरण किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement