कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन कराने नेपाल से नैनीताल पहुंची युवतीकूल्हे, पेल्विस व रीढ़ की हड्डी भी हैं फ्रेक्चर

नैनीताल। नेपाल में गिरकर घायल हुई युवती कूल्हे का ऑपरेशन कराने बीडी पांडे अस्पताल पहुंची है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र रावत ने नेपाल निवासी 19 वर्षीय युवती की कूल्हे की टूटी हड्डी का सफ़ल ऑपरेशन किया। जबकि युवती की रीढ़ की हड्डी व पेल्विस की हड्डी भी फ्रेक्चर हैं।जानकारी के मुताबिक नेपाल कोटबाड़ा निवासी 19 वर्षीय दर्पना 10 दिन पूर्व नेपाल के जंगल में पहाड़ी से गिर गई। इससे उसकी कूल्हे की हड्डी, रीढ़ की हड्डी व पेल्विस की हड्डी फ्रेक्चर हो गई। नेपाल में इलाज नहीं मिल पाने के चलते युवती को परिजनों ने घर पर ही रखा। इससे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। एक हफ्ते बाद युवती की मां ने नैनीताल में रह रहे अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। युवती की मां को परिजनों ने नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में युवती का इलाज कराने की सलाह दी।महिला एक सप्ताह पूर्व घायल युवती को लेकर नैनीताल पहुंच गई। बीडी पांडे अस्पताल में एक्सरे करने के बाद पता चला कि युवती के कूल्हे में फ्रेक्चर के साथ ही रीढ़ व पेल्विस की हड्डी में फ्रेक्चर है, जिसको देख युवती को रेफर करने की सलाह दी। लेकिन युवती के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण युवती के परिजनों ने नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में ही उपचार करने की गुहार लगाई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र रावत ने युवती को अस्पताल में भर्ती कर दिया। एक सप्ताह बाद कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन करने में कई दिक्क़तें सामने आ रही थी। साथ ही युवती की अन्य हड्डीयों में फ्रेक्चर से युवती दर्द से कराह रही थी। अन्य डाॅक्टरों की सलाह लेकर डॉ. रावत ने कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया। डॉ रावत ने बताया कि 19 वर्षीय दर्पना की कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन हो चुका है। लगभग दस दिन तक युवती को चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा। एक महीने तक युवती को बैड रेस्ट करना पड़ेगा। ऑपरेशन के दौरान एनेस्थेटिस्ट डॉ. लक्ष्मण मेहता, हेमंत कुमार, नरेश, सिस्टर नीतू, अलका व जितेन्द्र मौजूद रहे।
…