नैनीताल में छह हज़ार ग़रीबों से दूर मुफ़्त राशन योजना
नैनीताल l ज़िले के छह हज़ार ग़रीबों को सरकार की मुफ़्त राशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।ये वह कम आमदनी वाले लोग हैं।जिन्होंने अपने दस्तावेज के साथ राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है।पर तीन सालो से इनके राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
केंद्र सरकार की ओर से मुफ़्त राशन योजना वर्ष 2023 में लागू की गई थी। जिसे आगे और पॉंच साल बढ़ाने की घोषणा के बाद ज़िले में 132863 अंतोदय और प्राथमिक राशन कार्ड धारकों को मुफ़्त गेहूँ और चावल वितरित किया जा रहा है।पर कुछ ग़रीबों को अब भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अभी भी 5896 प्राथमिक और 174 अंतोदय राशन कार्ड लंबित हैं। ये वह लोग हैं जो योजना में शामिल होने की पूरी पात्रता रखते हैं। ज़िले में पहले ही ग़रीबों की संख्या इतनी अधिक है कि बाक़ी ग़रीबों को योजना में शामिल नहीं किया जा सकता। शासन से नए राशन कार्ड बनाने के लिए लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। उच्च स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद नए राशन कार्ड बनाये जाएँगे। विपिन कुमार ज़िला पूर्ति अधिकारी