कुविवि के पूर्व शोध छात्र डॉ. भास्कर का आईआईएससी में चयन
नैनीताल। कुमाऊं विवि के पूर्व शोध छात्र डॉ. भाष्कर सिह बोहरा का चयन देश के सबसे बडे संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बैंगलौर में बतौर पोस्ट डॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट के पद पर हुआ है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलौर ने देश में सर्वश्रेष्ठ रिसर्च संस्थान की इस वर्ष की एनआईआरफ रैंकिंग में प्रथम स्थान हांसिल किया है। डॉ. बोहरा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर व राइंका बेतालघाट से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर रसायन विज्ञान विभाग के प्रभारी प्रो. एनजी साहू के निर्देशन में पीएचडी पूरी की। डॉ. बोहरा ने इस उपलब्धि का क्षेय आपनी माता स्व. कमला देवी एवं पिता जगत सिंह बोहरा तथा समस्त गुरूजन व भाई-बहनों को दिया है। इससे पूर्व डॉ. बोहरा का चयन विदेश में दो जगह पोस्ट डॉक्टरल पद पर हुआ था।
Advertisement