पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों ने PMGSY कार्यालय मैं प्रदर्शन किया

हल्द्वानी l पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सौडा कौन्ता पटरानी हरीशताल मोटर मार्ग में व्याप्त भयानक अनियमिताओं को दुरुस्त कर मानकों के अनुरूप सड़क का निर्माण गुणवन्ता के अनुसार सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर कराये जाने की माँग को लेकर , पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु उत्तराखण्ड के नेतृत्व में कार्यालय अधिशासी अभियंता PMGSY काठगोदाम के परिसर में दर्जन प्रभावित ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया । श्री पनेरु ने विभागीय अधिकारियों से माँग कि कौन्ता- पटरानी मार्ग पर कलमठ, सुरक्षा दीवार व सड़क के किनारे नाली निर्माण में घनघोर अनियमितता की जाँच कर उनमें तत्काल सुधारीकरण करने के बाद सड़क में डामरीकरण का कार्य कराया जाए। इस मौके घर Pmgsy के अधिकारियों द्वारा उपरोक्ष सभी विंधुओं पर सहमति की और लिखित रूप से आश्वासन दिया कि मजदूरों का भुगतान और खराब भाग की नये सिरे से बनाया जायेगा। श्री पनेरु द्वारा चेतावनी के साथ अनुरोध किया गया कि इस सड़क में स्थानीय मजदूरों का जो ठेकेदार द्वारा भुगतन रोका गया है जिसमें मजदूर शामिल है ग्राम पटरानी व खिलाड़ी के मजदूर शामिल है को तत्काल ठेकेदार / विभाग भुगतान करे। इस पर गंगा सिंह, पूर्व प्रधान, सुरेश चंद्र पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, गणेश राम, पूर्व प्रधान दीवानी राम। चतुर सिंह विद्या सागर , पी। सी। शर्मा, हरीश कुड़ाई, कमल शर्मा, पंकज कुमार, बची राम ,रमेश सिंह, नंदराम सहित दूरस्थ क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे l विभागीय अधिकारियों उप जिलाधिकारी हल्द्वानी के साथ वार्ता धरना स्थल पर जिसमें लिखित समझौता हुआ की सभी मांगों पर कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लाई जाएगी l उसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया l

Advertisement