क्रिसमस और थर्टीफस्ट को लेकर वन विभाग भी चौकन्ना

नैनीताल। क्रिसमस और थर्टीफस्ट में नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की संभावनाओं पर वन विभाग भी चौकन्ना हो गया है। पर्यटकों की आवाजाही को देख विभाग ने टीम बनाकर टिफिनटॉप, नैनापीक जैसे क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी है।
बता दें कि क्रिसमस और थर्टी फस्ट के चलते नैनीताल में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसमें से कई पर्यटक रात को टिफिन टॉप, नैनापीक समेत आसपास के जंगलों में पार्टी करने पहुंचते हैं। ठंड के चलते जंगल में आग भी जलाते हैं एसे में जंगलों में आग लगने का खतरा रहता है। साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा का भी सवाल रहता है। एसे में पर्यटकों व जंगल की सुरक्षा को लेकर वन विभाग भी चौकन्ना हो गया है। वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा ने बताया कि वन विभाग की कई टीमें बनाकर क्षेत्र में गश्त की जा रही है। साथ ही शहर के समीपवर्ती जंगलों में नजर रखी जा रही है। इसके अलावा जंगल की ओर जाने वाले पर्यटकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

Advertisement