वन बीट अधिकारियो का धरना प्रदर्शन जारी रहा

नैनीताल l सोमवार को भी वन बीट अधिकारियो का धरना प्रदर्शन जारी रहा l वन बीट अधिकारी संघ कि दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त कि शाखा के समस्त वन आरक्षियों द्वारा वन संरक्षक कार्यालय मे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया l उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मुख्य मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा l उनकी मुख्य मांगों में बीट अधिकारी संघ कि 2016 नियमावली को दुबारा लागू करना व वन आरक्षी के कंधे पर एक स्टार लगाने संबंधी है। जिसमे सहायक वन कर्मचारी संघ के नंदा प्रसाद, अध्य्क्ष नैनीताल वन प्रभाग, नितिन पाण्डेय, अध्य्क्ष, भूमि संरक्षक वन प्रभग, दीपक बिष्ट, राजेंद्र वर्मा, नरेश भट्ट, मनप्रीत सिंह, कमलेश तिवारी, संदीप सिंह, बबिता आर्या, चित्रा जोशी, ज्योति जोशी, गोविंद बिष्ट, राजू रावत, आदि लोग उपस्थित रहे!

Advertisement