अध्यक्ष पद के लिए समतुला ने ठोकी ताल

नैनीताल l नगर निकाय चुनाव नगर पालिका परिषद नैनीताल से समतुला अंसारी ने होने वाले निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से टिकट देने की मांग की है l इस संबंध में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नैनीताल को पत्र लिखकर निवेदन किया है l पत्र में कहा है कि वह पार्टी में 18 सालों से लगातार काम करते आ रहे हैं एवं शहर में उनकी छवि भी अच्छी है l उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट दिया जाए l
Advertisement
















Advertisement