बर्फ़बारी और सड़कें बंद होने की दशा में खाद्य आपूर्ति विभाग ने की तैयारी शुरू
नैनीताल। नैनीताल में बर्फ़बारी के कारण पहाड़ी इलाकों में सड़कें बंद होने और सर्दी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन की सप्लाई को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग ने जनवरी और फ़रवरी माह के लिए राशन की डिमांड आरएफसी (रिवाज फूड कॉर्पोरेशन) को भेज दी है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने विशेष रूप से गेहूं और चावल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई है ताकि बर्फ़बारी से प्रभावित क्षेत्रों में राशन की कमी न हो।
वर्तमान में राशन कार्ड धारकों को दिसंबर माह का कोटा वितरित किया जा रहा है, और इन राशन की सामग्री को उन इलाकों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जहाँ मौसम के कारण रास्ते बंद हो सकते हैं। इसके अलावा, खाद्य आपूर्ति विभाग ने संभावित विपरीत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने वितरण नेटवर्क को सक्रिय रखा है, ताकि बर्फ़बारी के दौरान किसी भी प्रकार की राशन की कमी न हो। विभाग ने यह भी कहा कि इस साल विशेष ध्यान दिया जाएगा कि सभी ज़रूरतमंदों तक राशन समय पर पहुँच सके, चाहे मौसम कैसा भी हो। खाद्यीय क्षेत्रीय अधिकारी विजय चन्द्र जोशी ने बताया कि आगामी बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जोशी ने कहा कि आरएफसी (राज्य खाद्य आपूर्ति निगम) से दो महीने के एडवांस में गेहूं और चावल की मांग की जा चुकी है, ताकि बर्फबारी के दौरान खाद्यान्न की कोई कमी न हो और जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।