मत्स्य पालन विभाग भीमताल, नैनीताल एवं भूमि संस्था हल्द्वानी के सहयोग से होटल एप्पल इन, गोलूधार भीमताल में एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

नैनीताल l मत्स्य पालन विभाग भीमताल, नैनीताल एवं भूमि संस्था हल्द्वानी के सहयोग से होटल एप्पल इन, गोलूधार भीमताल में एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद नैनीताल के पचास से भी अधिक कृषकों द्वारा प्रक्षिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल अशोक कुमार पांडे द्वारा उपस्थिति किसानों को विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शीत जल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय भीमताल से मुख्य वैज्ञानिक डॉ एन एन पांडे, जिला मत्स्य अधिकारी डॉ विशाल दत्ता और मत्स्य निरीक्षक डॉ विपिन कुमार विश्वकर्मा द्वारा कृषकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा बैंक की किसान क्रेडिट कार्ड सहित अनेक ऋण योजनाओं की उपस्थिति किसानों को दी गई। भूमि संस्था की अध्यक्ष भावना पांडे, समन्यवक नकुल पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement