अग्नि सुरक्षा गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l ओखलकांडा रेंज के वन पंचायत पुटगांव में वन विभाग के अन्तर्गत संचालित जायका परियोजना मे गठित तीनो समूहों सामाजिक, गौमाता व दग्यडद्यो ऐडी देवता समूहों के सभी सदस्यो के साथ अग्नि सुरक्षा गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा वन सचिव चन्द्र शेखर जोशी ने सभी सदस्यो को वनो की आग से सुरक्षा करने तथा असामाजिक तत्वो द्वारा वनो मे आग लगाने वालो की सूचना विभाग को देने बिषय पर बताया गया l
वनो से होने वाले लाभ से सम्बन्धित बिषय पर जानकारी दी तथा जन जागरूकता लाने के तहत वनो को आग से बचाने तथा कृषि मे जैविक खाद का उपयोग करने तथा प्लास्टिक का उपयोग बंद करने पर वन विभाग से वन सचिव चंद्रशेखर जोशी द्वारा बिस्तृत जानकारी दी गयी व अनिल कुमार द्वारा आगामी फायर सीजन मे सभी वन अधिकार धारियों से बिभाग को सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया कार्यक्रम मे सरपंच श्रीमती मुन्नी सुयाल, एवं गांव में जायका मे बने समूह की महिलाएं आदि ने तहे दिल से प्रोग्राम में सहभागिता की तथा इस गोष्टी मे प्रतिभाग करने वाले समस्त ग्राम वासियों एवं समूह के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया l इस अवसर पर नवल किशोर कोठारी , अनिल कुमार व ग्राम के भावन कुलोरा, करिष्मा, सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी तथा पूर्व सरपंच कमल कुलोरा व प्रकाश चन्द्र ने विचार व्यक्त किये।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अजय ओली ने पीसीएम ग्रुप के साथ मिलकर बाल भिक्षा और बालश्रम के खिलाफ करी भारत की नंगे पांव पैदल यात्रा का अल्मोड़ा में किया समापन
Ad
Advertisement