फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज नासी फेलो डॉ शेर सिंह सामंत को इंटरनेशनल प्लांट साइंस लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है
नैनीताल l फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज नासी फेलो डॉ शेर सिंह सामंत को इंटरनेशनल प्लांट साइंस लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है । डॉ सामंत मानसखंड साइंस सेंटर सुनौल श्यालीधार यूकॉस्ट में एमिरेट्स साइंटिस्ट है तथा पूर्व में एच एफ आर ई शिमला में निदेशक रह चुके है । उक्त पुरस्कार मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स तथा सिफाक्स कंपनी ग्रुप द्वारा दिया गया है । डॉ सामंत ने पीएचडी पीजी तथा यूजी कुमाऊं विश्वविधालय के डीएसबी परिसर से पूर्ण की तथा डॉ सामंत के 382 शोध पत्र प्रकाशित है । 34 विद्यार्थी उनके निर्देशन में पीएचडी कर चुके है । 16 अवॉर्ड पूर्व में मिल चुके है ,13 हिन्दी बुकलेट्स, 70 आर्टिकल्स ,38 बुक चैप्टर्स ,5 बायोस्फीयर बुलेटिन उनके प्रकाशित है तथा 40 शोध परियोजनाओं को पूर्ण कर चुके है तथा 22, मैनुअल वैदर स्टेशन स्थापित कर चुके है । डॉ सामंत की 15 पुस्तके प्रकाशित की है । डॉ सामंत फेलो ऑफ एथेनोबोटनिस्ट , फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी लंदन तथा फेलो ऑफ लाइनें सोसाइटी लंदन है । थल में पैदा हुए डॉ सामंत कुमाऊं विश्वविधालय के एलुमनी सेल के उपाध्यक्ष है । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर चुके दे सामंत ने इंग्लैंड , वेल्स ,स्विट्जरलैंड , चीन ,नेपाल की अकादमिक यात्रा कर चुके है। डॉ सामंत डी एस सी भी कर चुके है । उन्होंने हिमाचल पीपुल बायोडायवर्सिटी रजिस्टर का भी निर्माण किया । उत्तर भारत की पांच नदियों के बेसिन के रिजुवनेशन डी पी आर निर्माण के चीफ कॉर्डिनेटर भी रहे । उनके शोध से नई प्रजाति भी खोजी गई । उनकी इस उपलब्धि पर एलुमनी सेल अध्यक्ष डॉ बी एस कालाकोटी,महा सचिव प्रॉफ ललित तिवारी सहित यूटा के संयोजक प्रॉफ नवीन शर्मा ,कूटा उपाध्यक्ष प्रॉफ नीलू लोधियाल ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ विजय कुमार , डॉ संतोष कुमार नए शुभ कामनाएं तथा बधाई दी है l