बिना सत्यापन किये फेरी लगाने पर बाप बेटे का चालान
नैनीताल। राजस्थान से नैनीताल आकर बिना सत्यापन कस्तूरी मेथी बेचना बाप व बेटे को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।बता दें कि इन दिनों तल्लीताल पुलिस सत्यापन अभियान चला रही है। पुलिस की ओर से क्षेत्र में बिना सत्यापन कमरा देने व रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बृहस्पतिवार को भी पुलिस की ओर से तल्लीताल क्षेत्र में फेरी वालों के सत्यापन की जांच की गई। इस दौरान राजस्थान से नैनीताल पहुंचे बाप, बेटे बिना सत्यापन तल्लीताल बाजार में कस्तूरी मेथी बेचते पाए गए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि बिना सत्यापन फेरी लगाने पर गंगानगर राजस्थान निवासी भीमराम व शैलेन्द्र के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। बताया कि अभियान लगातार चालाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement