फास्ट अयारपाटा ने मैच जीता

नैनीताल l डीएसए मैदान नैनीताल में आयोजित स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप में आज प्रतियोगिता में एक नॉकआउट मुकाबला फास्ट अयारपाटा और ओल्ड गैरीखेत के मध्य खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए फास्ट अयारपाटा की टीम ने एक विकेट खोकर 168 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ओल्ड गैरीखेत की टीम 9 विकेट खोकर केवल 61 रन ही बना सकी। फास्ट अयारपाटा ने 107 रनों से मैच में जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अंपायर आयुष रावत , मुकेश कुमार एवं स्कोरर हर्षित अधिकारी रहे। इस दौरान हरीश राणा, प्रदीप उप्रेती, प्रमोद कुमार, बिलाल अहमद, मनोज जगाती आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 285वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad
Advertisement