कृषक वैज्ञानिक संवाद

ज्योलीकोट कृषि विज्ञान केन्द्र, ज्योलीकोट, नैनीताल के सभागार में कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम डा० संजय चौधरी, संयुक्त निदेशक- प्रसार शिक्षा द्वारा कार्यक्रम में आए हुए कृषकों का स्वागत किया गया एवं वर्षा ऋतु में दुधारू पशुओं की देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। डा० बलवान सिंह द्वारा पशुओं में समयानुसार टीकाकरण एवं आहार की उपयोगिता के बारे में बताया गया। डा० कंचन नैनवाल द्वारा वर्षा ऋतृ की आवश्यक सस्य कियाओं एवं जय गोपाल केंचुवे द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन हेतु पिट तैयार करने की जानकारी दी। डा० वी०के० सिंह द्वारा मत्स्य पालन के लिये तालाब तैयार करने के वैज्ञानिक माप दण्डों के बारे में बताया गया। डा० सुधा जुकारिया द्वारा पोषण वाटिका में वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग द्वारा जैविक फल, सब्जियों के उत्पादन के बारे में बताया गया। डा० राकेश मेर द्वारा सब्जी करेला, मिर्च एवं बैगन में कीड़े की समस्या एवं नींबू वर्गीया फलों में फटने एवं झड़ने की समस्या को कम करने के लिये सब्जी में कच्चा गोबर न डालने की एवं नींबू वर्गीय फल वृक्षों में फल आते समय बोरोन के छिड़काव की सलाह दी गयीं। डा० शशि तिवारी द्वारा स्वयं सहायता समूह को एफ०पी०ओ० से जुड़ कर खाद्य उत्पादों के विक्रय के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में ग्राम भल्यूटी एवं भर्गोमेंट की महिला कृषको ने प्रतिभाग किया एवं कृषि संबंधी जानकारी एवं समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संचालन में केन्द्र के दीप कुमार, विमल कुमार शर्मा, कमला सत्यपाल, महेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज कुमार, गोविन्दी देवी एवं सुमित कुमार का पूर्ण सहयोग रहा।

Advertisement