सड़क किनारे शराब पीना पड़ा महंगा, पुलिस ने की कार्रवाई

नैनीताल। भवाली व आलूखेत रोड में सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम शराब पीना शराबियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत दी है। बता दें कि तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस को नशेड़ियों की ओर से भवाली रोड में शराब पीने की शिकायतें मिल रही थी। लोगों की शिकायत पर पुलिस की ओर से मंगलवार को भवाली व आलूखेत रोड में गश्त की गई। भवाली रोड में कई लोग सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के पीछे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते नजर आए। सड़क किनारे शराब पीने वाले लोगों के हल्ले से वहां से गुजर रहे लोगों को असहज होना पड़ रहा था। वहीं आलूखेत सड़क में गश्त के दौरान वहां भी कई शराबी शराब पार्टी करते नजर आए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर नैनीताल निवासी दीपक चिलवाल, हर्षवर्धन, रंजीत सिंह व वीरेंद्र मेहता के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है।

Advertisement