पर्यावरण मित्रों ने महर्षि वाल्मीकि मेले के आयोजन की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल।देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ महासचिव सोनू सहदेव के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों द्वारा पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी से मुलाकात कर डीएसए मैदान में महर्षि वाल्मीकि मेला आयोजित कराने की मांग की।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी से वार्ता की। सोनु सहदेव ने बताया की पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने इस मामले में अधिशासी अधिकारी को वार्ता के लिए निर्देशित किया है।
बता दें कि दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से हर वर्ष श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 5 दिन तक चलने वाले महोत्सव के दौरान पालिका प्रशासन की ओर से डीएसए मैदान में दुकानें भी लगाई जाती है । देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद व महासचिव सोनू सहदेव ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव के बाद अगले 5 दिनों से जो 6 से 10 अक्टूबर के लिए दुकानों को लगे रहने दिया जाए और मेले का नाम महर्षि वाल्मीकि सेवा समिति के नाम से आयोजित करें। उन्होंने कहा कि मेला लगने से इस मेले को अन्य मेलों की तरह ही महर्षि बाल्मीकि मेले के रूप में पहचान मिलेगी साथ ही बाल्मीकि समाज के साथ ही अन्य समाज के लोग भी इसका आनंद उठा सकेंगे । दुकानों के लगने से पालिका की आमदनी में भी इजाफा होगा। पालिका अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में पालिका के अधिशासी अधिकारी से वार्ता करने के निर्देश दिए हैं।







