नगर में मिले 62 संक्रमित स्वस्थ्य विभाग की बढ़ी टेंशन
नैनीताल::: नगर में कोरोना का कहर जारी है। दिनों दिन कोरोना नगर,जिले व प्रदेश में तेज गति से बढ़ रहा है जो चिंता का कारण बना हुआ है। वही गुरुवार को एक बार फिर से शहर में 62 लोगों में कोरोना संक्रमण हुई बता दे कि पिछले कुछ दिनों से नगर में रोज़ाना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा होता जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। बता दे कि सभी 62 लोग आरटीपीसीआर में पॉजिटिव पाए गए हैं । वही संक्रमित लोग हाईकोर्ट परिसर, स्नोव्यू, तल्लीताल व मेविला कमापाउंड , चार्ल्टन लॉज, एरीस के निवासी है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, और उनके सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी भी जांच की जाएगी। साथ ही कंटेंटमेट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगो की जांच करवाई जा रही है । वहीं बीते दिनों नैनीताल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 9 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। जिसमें स्टोनले कंपाउंड, एनसीसी एरिया, मेविला कंपाउंड, बीएसएनएल एरिया, सात नम्बर, स्प्रिंग फील्ड, कमिश्नरी ऑफिस, एरीज व रैम्जे को कटेंमेंट जोन बनाया गया इन क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध है।