कर्मचारियों की मांगे नहीं माने जाने पर कर्मचारियों ने नगर पालिका के लेखा विभाग में तालाबंदी की

नैनीताल । देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों की मांगें न माने जाने और पालिकाध्यक्ष की ओर से उनकी बात न सुने जाने के विरोध में बुधवार को पालिका के लेखा विभाग में तालाबंदी कर विरोध जताया, साथ ही मांगे न माने जाने पर विरोध प्रदर्शन के साथ ही कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी।
संघ के अध्यक्ष त्रिलोचन टांक ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन से पैसा कटौती के उपरांत बैंक में जमा नहीं किया जा रहा है और न ही भविष्य निधि का पैसा दिया गया है। कहा कि कर्मचारियों को सफाई उपकरण व बरसाती और वर्दी भी मुहैया नहीं कराई गई हैं जिस कारण उन्हें काफ ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि लोन की किश्तों पर भी पालिकाध्यक्ष ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। मांगे पूरी नहीं की जाती है तो गुरुवार को पर्यावरण मित्र ११ बजे से धरना प्रदर्शन करेंगे और विभाग में तालाबंदी रहेगी साथ ही कर्मचारियों से काम पर न जाने को कहा गया है। इस दौरान संगठन के महासचिव सोनू सहदेव समेत कमल कुमार, अरविंद, अमित, विजय कुमार, अमन टांक, गणेश, दीपक तथा विनोद आदि मौजूद रहे। इधर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने बताया कि बजट न होने के कारण कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है कर्मचारियों से शीघ्र ही वार्ता कर ली जाएगी l