नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के दौरान यो पहाड़ फाउंडेशन एवं मामू प्रसाद भंडार द्वारा विशेष पुष्प वर्षा और जलपान आयोजन!

नैनीताल l नंदा देवी महोत्सव के दौरान यो पहाड़ फाउंडेशन एवं मामू प्रसाद भंडार द्वारा विशेष पुष्प वर्षा और जलपान आयोजन!
पिछले विगत वर्षों से, यो पहाड़ फाउंडेशन ने नंदा देवी महोत्सव के समापन दिवस (डोला विसर्जन) पर पुष्प वर्षा और जलपान के विशेष आयोजन के माध्यम से इस पर्व को और भी आनंदमय बनाया है। इस वर्ष भी, 15 -09-2024 कोयो पहाड़ फाउंडेशन एवं मामू प्रसाद भंडार आप सभी श्रद्धालुओं को आमत्रित करता है कि हम इस पावन अवसर को फिर से भव्य रूप से मनाने जा रहे हैं सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि वे हमारे साथ इस महोत्सव में शामिल हों और इस अद्वितीय आयोजन का हिस्सा बनें। साथ ही, हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने कीमती सामान की स्वयं रक्षा करे , भीड़भाड़ से बचने का प्रयास करें,छोटे बच्चो को साथ रखे और मेला परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखने मै जिला प्रसासन एवं राम सेवक सभा को अपना योगदान दे । आइए, मिलकर इस पर्व को और भी विशेष बनाएं!
यो पहाड़ फाउंडेशन, नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाया दिए हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल में आगामी 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा विंटर कॉर्निवाल, विंटर कार्निवाल में पहाड़ की संस्कृति, पहाड़ का भोजन,पहाड़ के कलाकार के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी, वर्ष 2018 के बाद नैनीताल में होगा भव्य विंटर कार्निवाल
Advertisement
Ad