वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉक्टर प्रतिभा ग्वाल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी तथा एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड प्राप्त किया ।
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के देवदार सभागार में आयोजिक किए जा रहे कृषि, एप्लाइड एवम् जीवन विज्ञान ‘ की ज्वलंत मुद्दों पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं प्लांटिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ‘कृषि, एप्लाइड एवम् जीवन विज्ञान: वनस्पति, मानव, पृथ्वी: परस्परता एवम् स्थिरता’ 7 वी पी एस आर एम 2024 विषय पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन 8 नवम्बर से 9 नवम्बर 2024 तक देवदार आयोजित किया गया ।लाइफ साइंस के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व शोध छात्रा डॉक्टर प्रतिभा ग्वाल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी तथा एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड प्राप्त किया । इस अवसर पर संयोजक प्रॉफ जीत राम ,डॉक्टर अनूप बडोनी , सचिव डॉक्टर वंदना नेगी, डॉक्टर नेहा जोशी, डॉक्टर रंजीता उपस्थित रहे । डॉक्टर प्रतिभा ग्वाल वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज गाजोली में जीव विज्ञान की प्रवक्ता है । डॉक्टर प्रतिभा की उपलब्धि पर कूटा उपाध्यक्ष प्रॉफ नीलू लोदिया ल , महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार सहित अन्य प्राध्यापकों ने बधाई दी है।