राष्ट्रीय स्तर हेतु इंस्पायर अवार्ड में नैनीताल जिले से दक्ष एवं आदर्श चयनित. जिला समन्वयक के रूप में डॉo हिमांशु पांडे सम्मानित.

नैनीताल l विद्यार्थीयों में वैज्ञानिक चिंतन का विकास करने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना के अन्तर्गत एस सी ई आर टी द्वारा देहरादून में 6 एवं 7 जुलाई को आयोजित आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में राज्य भर से 15 बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया नैनीताल जनपद से जिला समन्वयक डॉo हिमांशु हिमांशु पांडे एवं श्रीमती लक्ष्मी कला के नेतृत्व में 11 सदस्य दल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. जिसमें से एम पी इंटर कॉलेज रामनगर के बाल वैज्ञानिक दक्ष तिवारी तथा आर्यमान विक्रम बिरला हल्द्वानी के बाल वैज्ञानिक आदर्श नियलिया ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने में सफलता प्राप्त जनपद की. साथ ही जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे को भी सम्मानित किया गया. इस विशिष्ट उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जयसवाल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए टीम के प्रयासों की सराहना की, साथ ही सकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जापान से लौटी अटल उत्कृष्ट लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज भीमताल की बाल वैज्ञानिक निहारिका आर्य के विशेष प्रदर्शन पर बधाई दी. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं इंस्पायर अवार्ड के नोडल अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने बधाई देते हुए सभी का आह्वान किया की इंस्पायर अवार्ड में प्रत्येक विद्यालय से अनिवार्य रूप से पांच बच्चों का पंजीकरण किया जाए.नैनीताल जनपद की विशिष्ट उपलब्धि पर डायट प्राचार्य सुरेश चन्द्र आर्या, हल्द्वानी के खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, रामनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी हवालदार प्रसाद, भीमताल की खण्ड शिक्षा अधिकारी कैना चौहान, जिला समन्वयक संतोष कुमार, रविंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा, गाइड टीचर नीलम सुन्दरियाल,
संतोष जोशी, पुष्पा जोशी, संकुल समन्वयक हेमलता सहित, ललित प्रसाद, डॉo शैलेन्द्र धपौला, डॉo प्रेम मावड़ी आदि शिक्षाविदो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दल को बधाई प्रेषित की. जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए इस वर्ष की पंजीकरण प्रक्रिया अभी चल रही है.
नैनीताल जिले से राज्य स्तर पर दक्ष, आदर्श, गौरव कुमार, आशीष, हिमांशु नेगी, मोहित कुमार, बबीता बिष्ट, तनवी परिहार, दीपती मेहता, एवं निहारिका आर्या द्वारा प्रतिभाग किया गया.

Advertisement