देवकी बिष्ट ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन

नैनीताल l चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला पंचायत ज्योलिकोट खुर्पाताल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व शिक्षिका देवकी बिष्ट ने सैकड़ों समर्थकों के जोरदार नारों के रैली निकाली और जीत के बाद क्षेत्र के विकास का वादा दोहराया। रैली का मंगोली से शुरू और
ज्योलीकोट से दोगांव से होते हुए खुर्पाताल तक पहुंची। इसके वापस घटगढ़ पहुंची। रैली के दौरान देवकी बिष्ट ने कहा कि । लोगो का उनको भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। उनकी पहली प्रथमिकता लोगो की छोटी छोटी समस्याओ का तुरंत निस्तारण करना होगा। उन्होंने श्रेत्र के विकास में पूर्ण रूप से योगदान देने का वादा किया।
रैली में पूर्व प्रधान गणेश बिष्ट, डा सुरेश डालाकोटी, कमलेश पांडे, प्रदीप बिष्ट, महेंद्र बिष्ट, मनमोहन कनवाल,दीपक कनवाल, बहादुर बिष्ट समेत सैकड़ों समर्थक शामिल थे।

Advertisement