छात्राओं को योग की महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी

Advertisement

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशन में 21 जून 2024 को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पराविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा पीएमश्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में प्रात: महिला पतंजलि योग पीठ हरिद्वार संस्था से संबंधित योग गुरु अरुणा गुप्ता जी, योग गुरु सुमति नेगी एवं योग गुरु अंजलि के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर 11 यूके बालिका वाहिनी के कैडेट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं व विद्यालय की अन्य छात्राओं ने योग किया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने छात्राओं को योग की महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, जिसमे योग के शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लाभ के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त श्री रावत ने इस वर्ष के योग दिवस के थीम “योग मेरे लिए एवं मेरे समाज के लिए” विषय पर भी प्रकाश डाला गया। उपस्थित प्रतिभागियों को योग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और प्रत्येक दिन योग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई, एनसीसी प्रभारी मीनाक्षी रावत, एन एस एस प्रभारी कविता सिंह रुहेला। भूगोल प्रवक्ता श्रीमती सुमन भी उपस्थित रही। इस अवसर पर 53 एन०सी०सी कैडेट, 25 एन०एस०एस, 20 अन्य विद्यार्थी, 10 स्टाफ व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं एक्सेंचर द्वारा महिला स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement