विकास कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण करे विभागीय अधिकारी —डॉo बिष्टपंचायत प्रतिनिधि पूर्व ही करे मानसून में आपदा से बचाव की तैयारियां

Advertisement

नैनीताल l जनसंवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने आए फरियादियों की समस्याओं को सुन अति शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीण निर्माण विभाग को नवनिर्मित कार्यालय भवन में सभी कमियों को एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। ब्लॉक प्रमुख ने मानसून को लेकर कहा में सभी से अलर्ट रहने की अपील की पंचायत प्रतिनिधियों से आपदा कीट पूर्व में लेने की अपील की मौसम दिन प्रतिदिन अचानक बदल रहा है सभी लोग अपना दायित्व निभाए हर संभव सहयोग का प्रयास करना चाहिए। प्रमुख ने चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की इस दौरान विभागीय अधिकारियों को स समय कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए जन संवाद में राशन कार्ड , कृषि, जल निगम जल जीवन मिशन, मनरेगा, सहित अन्य विभागीय मुद्दे ग्रामीणो ने प्रमुखता से रखे ब्लॉक प्रमुख ने सभी समस्याओं का समाधान करने का सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए इस दौरान, प्रधान विपिन जंतवाल, कमलेश आर्य, मनोज,मुन्नी देवी,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुंदन नयाल,राजू सजवान,प्रेम मेहरा, धर्मेंद्र शर्मा, महेश भंडारी, दिनेश पांडे,प्रेम कुल्याल, राघव,मनोहर पलड़िया, नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त,सहायक बीडीओ जगदीश पंत,अभियंता ग्रा नि वि कुंदन आधिकारी, एल डी आर्य, उत्तम गोस्वामी, मोहन आर्य, राजेंद्र प्रसाद सहित जनप्रतिनिधि,ग्रामीण उपस्थित रहे

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement