नगर पालिका के नव नियुक्त अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने कार्यभार ग्रहण किया

नैनीताल। गुरुवार को दीपक गोस्वामी ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी का पद ग्रहण किया। वह इससे पहले नगर निगम उधमसिह नगर के सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे और वह 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। साथ ही विनोद सिंह जीना ने नगर पालिका द्वितीय ईओ का पद ग्रहण कर लिया है । दीपक गोस्वामी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर की सफाई व्यवस्था है। सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर रैंकिंग पर पालिका को उच्च स्तर पर लाने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही टैक्स से आय बढ़ाने व दैनिक कार्यो में नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वेंडर जोन के लिए जगह चिन्हित होने के बाद सभी को वहां पर भेजा जाएगा l पालिका के सभी कर्मचारियों को साथ लेकर काम किए जाएंगे l उन्होंने पालिका के सभी कर्मचारियों साथ मुलाकात भी की l कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 11 सितम्बर 2025 से ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए हैं

l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement