संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी से महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों के संबंध वार्ता हुई
नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी से महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों के संबंध में वार्ता हुई। जिसमें प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी ने संविदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी संबंधी प्रकरणों पर शीघ्र ही निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों के लंबित पड़े महंगाई भत्ते के एरियर का भी अति शीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा। कर्मचारियों की अन्य प्रकरणों पर भी सकारात्मक वार्ता हुई। प्रबंध निदेशक ने कहा कि सभी कर्मचारियों को निगम की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारी महासंघ के संघ भवन के लिए भी नैनीताल में भवन का आवंटन किया जाएगा। साथ ही प्रबंध निदेशक ने कहा कि निगम के चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में विभागीय प्रमोशन हेतु बैठक कर विभागीय प्रमोशन किए जाएंगे। पर्यटन कक्ष के प्रबंधकों के उच्चिकृत वेतनमान के लिए भी शासन स्तर पर कार्रवाई गतिमान है। बैठक में निगम प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक पर्यटन ए पी बाजपेई, कार्मिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी ,लेखा अधिकारी, उपस्थित रहे। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी व महाप्रबंधक ए पी वाजपेई को पौधा भेंट किया। महासंघ की ओर से महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका, मंजुल सनवाल, तारा दत्त भट्ट, दीपक पांडे, नरेंद्र थापा, उपस्थित रहे।