दुर्गा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से आयोजित 69वें दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत मंगलवार को मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए।वहीं, महोत्सव के तहत खेल मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमे निशांत स्कूल ,कला सहित एवं संगीत शरदा संघ ,माँ सास्कृतिक केन्द्र हरतोली,कुमाउँनी सास्कृतिक दल,राजस्थान टीम ने रंगारंग प्रस्तुति दी। स्टार नाइट कार्यक्रम में लोग गायक ललित मोहन जोशी ओर बेबी प्रियंका के गीतों में दर्शन खूब झूमे।दोनों ने एक के बाद एक कुमाऊनी गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।दोनो कलाकारों द्वारा ( राइफल मेरी कानी मा ,दूर बड़ी दूर बार्फिलो डाना ,कॉलेज का दिन मंजू, पार भिड़ा घस्यारी,हिट मधु,सर सरा सर त्यर चुनरी,पानी का पन्यारा ,नैनीताल की मधुली,गले को ग्लोबन्दा भोजी ,सहित अन्य गानों को प्रस्तुति दी। इस दौरान दौरान अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, भासकर बिष्ट, मंजू रौतेला, सुमन शाह ,रश्मी राणा, कुसुमलता सनवाल ,मीनू ,भावना, सहित अन्य लोग मौजद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मल्लीताल बलराम हाउस के निकट से शेरवानी लॉज को जाने वाली सड़क का सुधारीकरण कार्य रविवार से शुरू हो रहा है
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement