डीएसबी परिसर में पीएचडी मैं प्रवेश हेतु काउंसलिंग की गई

नैनीताल।कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पी.एच. डी. प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021-22 में लिखित तथा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों से तैयार वरीयता सूची जारी कर आज प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन डी एस बी कैंपस नैनीताल तथा सर जे सी बोस कैंपस भीमताल में किया गया। प्रो.संजय पंत ,निदेशक डी आई सी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक काउंसलिंग के लिए उपस्थिति होना होगा तथा वह अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वप्रमाणित प्रति भी लाएं। आज विज्ञान,वाणिज्य,ड्राइंग एंड पेंटिंग,अर्थशास्त्र,अंग्रेजी,भूगोल,हिंदी,इतिहास,जॉनलिज्म एंड मास कॉम्निकेशन, मैनेजमेंट,गणित,संगीत,राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान,संस्कृत तथा समाजशास्त्र ,जैव प्रौद्योगिकी,वनस्पति विज्ञान ,वाणिज्य, कम्प्यूटर विज्ञान,अर्थशास्त्र,शिक्षाशास्त्र, अंग्रेज़ी,फॉरेस्ट्री एंड एनवायरनमेंट साइंस,भूगर्भ विज्ञान,इतिहास,लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस,गणित,फार्मास्यूटिकल साइंस,भौतिक विज्ञान,राजनीति विज्ञान तथा जनतुविज्ञान के कुल 136 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया । काउंसलिंग प्रक्रिया के का आयोजन प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, संकायाध्यक्ष विज्ञान विभाग,संकायाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, संकायाध्यक्ष कला , विभागध्यक्षों ,प्राध्यापकों सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया

Advertisement
Ad Ad
Advertisement