राज्य में कोरोना का कहर जारी 3064 नए मामले 11 की मौत चिंताजनक

देहरादून::::: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होती नज़र नही आ रही है। दिनों दिन संक्रमितों के संख्या में इजाफा हो रहा है साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है जो बेहद चिंताजनक है। वही सोमवार को प्रदेश में 3064 नए कोरोना मामले सामने आए वही 11 संक्रमितों की मौत हुई जबकि 2985 ने आज कोरोना स जंग जीती। वही अब सक्रिय मामलों का आंकड़ा 30228 पहुंच गया है। 
वही जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में 148, बागेश्वर में 67, चमोली में 169, चंपावत में 28, देहरादून में 870, हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, पौड़ी गढ़वाल में 306, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी गढ़वाल में 58, उधम सिंह नगर में 529, व उत्तरकाशी में 99 नए मामले सामने आए।

Advertisement