प्रदेश में कोरोना का कहर जारी 3893 नए संक्रमित छः मौतों ने बढाई टेंशन
देहरादून:::: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। लगातार बढ़ रहे मामलों के साथ दिनों दिन मौत के आंकड़े भी डराने वाले होते जा रहे है। मंगलवार को भी राज्य के 13 जिलों में कुल 3893 नए मामले सामने आए, साथ ही छः संक्रमितों की मौत भी हुई।इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 407358 पहुंच गया है। वही आज 3849 मरीज स्वस्थ हुए, वही अब स्वस्थ्य होने वालो का आंकड़ा 360180 पहुँच गया है।
वही मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून जिले में सर्वाधिक 1316 , हरिद्वार में 609 , नैनीताल जिले में 585, उधमसिंह नगर में 290 , पौडी में 214, टिहरी में 100, चंपावत में 90, पिथौरागढ़ में 90, अल्मोड़ा में 154, बागेश्वर में 64, चमोली में 189 , रुद्रप्रयाग में 108, उत्तरकाशी में 84 नए संक्रमित मिले।
Advertisement








