जिले में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने दी दस्तक, सात लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि
नैनीताल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से दिक्कतें बढ़ ही रही थी कि करोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भी जिले में दस्तक दे दी है। रविवार रात स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में जिलेभर के सात लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। बता दे कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का दिसंबर में देश मे पहला मामला सामने आया था। सावधानी बरतने के बाद भी इसका तेजी से प्रसार हो रहा है। लेकिन अब तक नैनीताल जिले में ओमिक्रोन के मामले रिकॉर्ड नहीं किये गए थे। लेकिन रविवार को जिले में सात मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं। सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में संक्रमित लोगों के जांच के नमूने ओमिक्रोन जांच के लिए देहरादून भेजे जा रहे थे। बताया कि जिले से भेजे गए नमूनों में सात लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। संक्रमित लोग शेरवुड नैनीताल, दमुआढ़ूंगा, आरटीओ रोड हल्द्वानी के निवासी है। कहा कि ओमिक्रोन को लेकर लोग संयम बनाएं। साथ ही कोविड नियमों का अनिवार्य रूप में पालन करें।