प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट के हालात जारी 4402 नए मामले छः मौतों ने बढ़ाई टेंशन
देहरादून:::: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तजी से बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना का कहर जारी है, हालात चिंताजनक होते जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 4402 कोरोना के नए मामले सामने आए है। वहीं आज भी 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 1956 संक्रमितो ने आज कोरोना से जंग जीती। राज्य में कोरोना का आंकड़ा अब 382133 पहुंच गया है, जबकि स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 343753 है। 7456संक्रमितों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है।
बुद्धवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले से सर्वाधिक 1678 , हरिद्वार से 694 , नैनीताल से 592, उधमसिंह नगर से 376 , पौडी से 238, टिहरी से 126, चंपावत से 75, पिथौरागढ़ से 123, अल्मोड़ा 207, बागेश्वर से 81, चमोली से 73 , रुद्रप्रयाग से 16, उत्तरकाशी से 38 नए संक्रमित मिले।
Advertisement
















Advertisement