पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रा ह्रदयेश की जयंती पर कांग्रेसियों ने बी डी पांडे अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए

नैनीताल l पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व इंदिरा ह्रदयेश की जयंती पर रविवार को निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के राजकीय जिला चिकित्सालय बी ड़ी पांडे में मरीजों व उनके इमानदारो के बीच फल वितरण किया गया तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। निवर्तमान सचिन नेगी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी द्वारा नैनीताल सीट से प्रकाश जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है इसलिए हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर उनको विजयी बनाना है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुन्नी तिवारी महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,निवर्तमान सभासद निर्मल चंद्रा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट,संजय कुमार,जीनू पांडे,निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी आदि शामिल थे l

Advertisement