कांग्रेस ने करी 53 उम्मीदवारों की घोषणा,संजीव आर्य नैनीताल से और सुमित हल्दानी से लड़ेंगे
विधानसभा चुनाव-2022 के लिए लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने शनिवार देर रात 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा से वापसी करने वाले संजीव आर्य आरक्षित सीट नैनीताल से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बता दें कि भाजपा ने दो दिन पूर्व ही 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी और तभी से कांग्रेस उम्मदीवारों के नामों का इंतजार चल रहा था। नैनीताल से संजीव आर्य की सियासी शुरुआत कांग्रेस से हुई थी। 2022 के चुनाव में कांग्रेस ने एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट देने का फैसला लिया था लेकिन सिटिंग विधायक होने के कारण संजीव पर यह फार्मूला लागू नहीं हुआ ।पुरोला-मालचंदयमुनोत्री-दीपक बिजल्वाणबदरीनाथ-राजेंद्र भंडारीथराली-जीत रामकर्णप्रयाग-मुकेश सिंह नेगीकेदारनाथ-मनोज रावतरुद्रप्रयाग-प्रदीप थपलियालघनसाली-धन राम शाहदेवप्रयाग-मंत्री प्रसाद नैथानीप्रतापनगर-विक्रम सिंह नेगीधनोल्टी-जोत सिंहविकासनगर-नवप्रभातसहसपुर-अयेंद्र शर्माधर्मपुर-दिनेश अग्रवालरायपुर-हीरा सिंह बिष्टराजपुर-राजकुमारहरिद्वार-सतपाल बह्मचारीभेल रानीपुर-राजवीर सिंह चौहानभगवानपुर-ममता राकेशपिरान कलियर-फुरकान अहमदमंगलौर-काजी निजामुदीनयमकेश्वर-शैलेंद्र सिंह रावतपौड़ी-नवल किशोरगंगोत्री-विजयपाल सजवाणकोटद्वार-सुरेंद्र सिंह नेगीधारचूला-हरीश धामीडीडीहाट-प्रदीप सिंहपिथौरागढ़-मयूर मयखगंगोलीहाट-खजान चंद्रकपकोट-ललित मोहन सिंहबागेश्वर-रणजीत दासद्वाराहाट-मदन सिंह बिष्टरानीखेत-करण मेहरासोमेश्वर-राजेंद्रअल्मोड़ा-मनोज तिवारीजागेश्वर-गोविंद सिंहलोहाघाट-कुशल सिंहचंपावत-हेमेश खरकवालभीमताल- धान सिंह भंडारीनैनीताल-संजीव आर्यहल्द्वानी-सुमित हृदयेशजसपुर-आदेश चौहानकाशीपुर-नरेंद्र चंद सिंहबाजपुर-यशपाल आर्यगदरपुर-प्रेमानंद महाजनरुद्रपुर-मीना शर्माकिच्छा-तिलक राज बेहड़सितारगंज-नवतेज पाल सिंहनानकमत्ता-गोपाल सिंह राणा