कोयला लकड़ी टॉल जल्द होगा खाली पालिका ने 21 घरों में लगाए निशान

नैनीताल। लकड़ी टॉल में रह रहे लगभग 21 परिवारो को घर खाली करवाने के लिए शुक्रवार को पालिका की ओर से सभी चिन्हित मकानो में लाल निशान लगाए गए।
लकड़ी टॉल में रह रहे सभी लोगो को घर खाली करने के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही लोगों को दुर्गापूर स्थानांतरित भी किया जा रहा है। लेकिन अभी सिर्फ सात लोग ही दूर्गापूर जाने के लिए तैयार हुए हैं।
सभी लोगो को सूचित किया गया है कि लोग अपने घरों को खाली घर ले। प्रशासन की ओर से कार्यवाही कर रविवार को बिजली और पानी के कनेक्शन भी काट दिए जाऐंगे। अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि कोयला लकड़ी टॉल में कार्यवाही कर सभी मकानो में निशान लगा दिए गए हैं। एसडीएम के आदेश के बाद रविवार को बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जाऐंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटो/भूखण्डों की जांच हेतु जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा नैनीताल, भवाली क्षेत्र में सर्वेक्षण/सत्यापन का कार्य जारी रखा।
Ad Ad Ad
Advertisement