राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम के तहत संस्था मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया

नैनीताल l मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम के तहत संस्था मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज का रक्तदान शिविर “वीरा फाउंडेशन”व बाल किशन जोशी चेरिटेबल ब्लड सेंटर, हल्द्वानी के साथ मिलकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे वीरा फाउंडेशन के सदस्य श्री यशवीर सिंह व श्रीमती रंजना रावत(एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी)द्वारा रक्तदान की महत्ता के बारे मे छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य श्री ए०के०एस गौड़ द्वारा स्वयं रक्तदान कर छात्र छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया गया। संस्था के कुल 23 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।आज के कार्यक्रम मे श्री आनंद सिंह बिष्ट( विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस) श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी(व्याख्याता फार्मेसी) कमल किशोर, अमित जोशी, विद्यासागर तथा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रंजना रावत, सुश्री कविता नेगी, रजनीश भूटानी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रंजना रावत,सुश्री कविता नेगी तथा रजनीश भूटानी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  78वां निरंकारी संत समागम सेवाभाव, समर्पण और मानवता का दिव्य उत्सव, आत्म मंथन से मन में व्याप्त कुरीतियों को दूर करें सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement