देहरादून में मुख्यमंत्री ने कृष्णा का हौसला बढ़ाया और किया सम्मानित

नैनीताल l नशामुक्ति पर लोगों को जागरूक कर रहे कृष्णा को देहरादून में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया और उनके इस अभियान की तारीफ कर उन्हें सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। कृष्णा रोज 30 से 40 किलोमीटर दौड़ कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं और विद्यालयों में जाकर बच्चों को नशा न करने की शपथ भी दिला रहे हैं।
कृष्णा अब तक गढ़वाल छेत्र के 8 जिलों में 350 से अधिक किलोमीटर की दौड़ कर 17000 लोगों को जागरूक कर चुके हैं और अब वह कुमाऊं में 250 किलोमीटर से अधिक की दौड़ लगाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसके अलावा युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने भी कृष्णा को इस अभियान के लिए शुभकामनाएं दी और अपना साथ देने की बात कही। कृष्णा की सफलता से घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी और पिथौरागढ़ वासियों में खुशी को लहर है, कृष्णा का कहना है की वह लगातार इस अभियान पर काम करते रहेंगे और संस्था को दिशाओं पर चलते हुए समाज को नशामुक्त बनाने के लिय कार्य करेंगे। कृष्णा 1 अगस्त को पिथौरागढ़ में इस अभियान को समाप्त करेंगे। संस्था अध्यक्ष ने बताया की यह कृष्णा को हिम्मत है जो वह इतनी जल्दी इस मंजिल तक पहुंच रहे हैं और वह निरंतर इस पर कार्य करेंगे, संस्था हर पहलू पर उनका सहयोग कर रही है। इस यात्रा में रवि और सूरज कृष्णा की देख देख और स्वस्थ में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement